दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ किसानों का रुख भी सख्त होता जा रहा है. रविवार को कृषि बिल के खिलाफ अपनी बात मनवाने के लिए किसान नए प्लान के साथ सामने आए. स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर पर हुए संवाददाता सम्मेलन में 24 घंटे भूख हड़ताल करने का ऐलान किया.पहले ही कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बिस्तर लगाने वाले किसान तमाम परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में भूख हड़ताल का ऐलान एक बड़ा फैसला है. लेकिन देश का अन्नदाता यहीं रुकने को राजी नहीं है. कृषि कानून के खिलाफ भूख हड़ताल के अलावा किसानों ने 23 दिसंबर को लोगों से एक वक्त का खाना छोड़ने की अपील है. वहीं, सभी किसान समर्थकों को 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के दौरान थाली बजाने की अपील की गई है. उन्हें प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान थाली बजाते रहने को कहा गया है.