बुलेटिन की शुरुआत किसान आंदोलन की खबर से. आज किसानों के आंदोलन का सातवां दिन है. कल सरकार से बातचीत बेनतीजा रही. किसान धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं और उनके आंदोलन का विस्तार होता जा रहा है. किसानों ने अब दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर भी डेरा डाल दिया है. ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के जिलों से कल शाम किसान दिल्ली-नोएडा लिंक रोड के एंट्री प्वाइंट पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर लगाकर रास्ता जाम कर दिया. नोएडा से दिल्ली जाने वालों को अब एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल करना होगा. देखें वीडियो.