Gujarat Heavy rain: अहमदाबाद की बारिश ने मुंबई की 26 जुलाई 2005 वाली भयंकर बारिश की याद दिला दी, जब पूरा शहर त्राहिमाम कर उठा था. रविवार अहमदाबाद शहर का भी वही हाल था. भारी बारिश से यहां पूरी सड़क डूब गई है सड़कों पर कई फुट पानी भर गया है. कुदरत का कहर इन तस्वीरों में भी साफ नजर आ रहा है. बाजार में मानो बाढ़ सा नजरा है. तस्वीरों में देखें कुदरत का कहर. इन तस्वीरों में भी साफ नजर आ रहा है कि कैसे बारिश अब आफत बनकर बरस रही है. देखें ये वीडियो.
Gujarat Heavy Rain: Normal life was thrown out of gear as river water entered residential areas in Valsad and water levels of various rivers have swelled due to torrential rainfall. Many areas in Gujarat are in trouble. Watch this video to know more.