scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी सर्वे से शिवलिंग तक का दावा, आज पेश हो पाएगी रिपोर्ट?

Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी सर्वे से शिवलिंग तक का दावा, आज पेश हो पाएगी रिपोर्ट?

कल ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया. आज वाराणसी कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है. माना जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कुछ वक्त की मांग कर सकते हैं, क्योंकि 5 घंटों से ज्यादा की वीडियो रिकॉर्डिंग को इतनी जल्दी समेटकर रिपोर्ट तैयार कर पाना आसान काम नहीं है. लेकिन रिपोर्ट फाइल हो पाए इससे पहले ही ये विवाद और भड़कने लगा है. मस्जिद में जो मिला वो शिवलिंग है या फव्वारा, इसे लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने सामने हैं. कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम तीन दिन में कल पूरा कर लिया गया. सर्वे के तीसरे दिन कल हिंदू पक्ष ने वजूखाने के करीब कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा किया.

Court commissioners can ask for some time to file the report, because it is not an easy task to compile the video recording of more than 5 hours so quickly and prepare the report. But even before the report could be filed, this controversy has started to flare up.

Advertisement
Advertisement