हरियाणा के नूंह में माइनिंग माफिया के हौसले इतने बुलंद हुए कि एक डीएसपी को डंपर से कुचल कर मार डाला. वारदात के दूसरे दिन तक ड्राइवर क्लिनर को पकड़ लिया गया है. मुठभेड़ के बाद दोनों पुलिस की गिरफ्त में तो आ गए लेकिन सवाल सरकार और सिस्टम से पूछे जा रहे हैं. आखिर खनन माफिया की इतनी हिम्मत कैसे हो गई? आखिर कैसे एक डीएसपी को फर्ज के रास्ते में मार डाला गया? और कैसे सरकार के मंत्रियों के बयानों में सिस्टम से सवाल के जवाब नहीं दिख रहे हैं? शिंदे ग्रुप ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर नई कार्यकारिणी के गठन की जानकारी दी है. चिट्ठी में कहा गया है कि शिवसेना नेताओं का बहुमत उनके साथ है. उद्धव कैंप पहले ही एक कैविएट चुनाव आयोग में दाखिल कर चुका है. देखें 9 बज गए.
In Nuh, Haryana, a DSP was crushed to death by a dumper by the mining mafia. The driver and cleaner have been caught. Shinde Group has sent a letter to the Election Commission informing about the formation of the new executive. Watch 9 Baj Gaye.