scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस में क्या छिपाने की है कोशिश, देखिए शक पैदा करती 6 तस्वीरें

हाथरस में क्या छिपाने की है कोशिश, देखिए शक पैदा करती 6 तस्वीरें

एक तरफ हाथरस की वजह से योगी सरकार घिरी है तो राजस्थान में रेप पर बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है. आखिर हाथरस में क्या छिपाने की कोशिश हो रही है. छह तस्वीरें आपको दिखाएंगे जो शक पैदा करती हैं. पहला वीडियो है डीएम का जो पीड़िता के पिता पर लगभग दबाव बना रहे हैं मनमाने बयान का. दूसरा वीडियो एसडीएम और वकील सीमा कुशवाहा के नोंकझोक का है. तीसरा वीडियो मंगलवार रात का है जब आजतक संवाददाता तनुश्री पांडे के साथ पुलिस अफसर की नोंकझोंक का है. एक अन्य वीडियो में पुलिस वाले पीड़ित परिवार से धक्कामुक्की कर रहे हैं. ये तमाम तस्वीरें संदेह का माहौल बना रही हैं. देखिये ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement