तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित शहरों का मंजर दिल को झकझोरने वाला है. आलीशान मकानों के मलबों के बीच लोगों के आंसू, अपनों को खोना का दर्द, इन्हें देखना और सहना यकीनन बहुत मुश्किल है. लेकिन बर्बादी के बीच जिंदगी भी जारी है. मलबे के बीच बच्चे खेल रहे है, कहीं अपनों से मिलने की खुशी भी है. देखें 9 बज गए.