scorecardresearch
 
Advertisement

उमस भरी गर्मी के बाद आज दिल्ली में झमाझम बारिश, गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, देखें 9 बज गए

उमस भरी गर्मी के बाद आज दिल्ली में झमाझम बारिश, गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, देखें 9 बज गए

उमस भरी गर्मी के लंबे दौर के बाद आज दिल्ली और एनसीआर में राहत की बारिश हुई है. सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. पिछले कई दिनों से बारिश का अनुमान जताया जा रहा था लेकिन दिल्ली से बादल हर बार रूठ जा रहे थे लेकिन आज सुबह बारिश ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है. देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा है. गुजरात का वलसाड, नवसारी, नर्मदा और सूरत, ओडिशा का गंजम और एमपी का छिंंदवाड़ा में त्राहिमाम है. वलसाड में अंबिका नदी में फ्लैश फ्लड की वजह से कल कोस्टगार्ड को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आना पड़ा. गंजम में नदी में उफान से स्कूली बच्चे रस्सियों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं.

After a long period of sultry summer, rain of relief occurred in Delhi-NCR. Continuous rains have caused havoc in many parts of the country. Due to a flash flood in the Ambika river in Valsad, Coast Guard had to come by helicopter yesterday for the rescue operation. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement