मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. अंधेरी सब वे एक बार फिर पानी से लबालब है. मुंबई में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आज समंदर में भी सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. मुंबई के आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर फरार हो गए हैं. श्रीलंका की वायुसेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि गोटाबाया वायु सेना की विमान से मालदीव गए हैं. श्रीलंकाई वायु सेना के मुताबिक मौजूदा सरकार के अनुरोध पर वायु सेना राष्ट्रपति गोटाबाया, उनकी पत्नी और दो सुरक्षा गार्ड को मालदीव जाने के लिए विमान मुहैया कराया. देखें 9 बज गए.
Due to the torrential rains in Mumbai, many areas have been flooded. The IMD has issued an alert of heavy rain for three days in Mumbai. Today, a high tide warning has been given at 11:44 am. Sri Lankan President Gotabaya has fled to the Maldives. Watch 9 Baj Gaye.