scorecardresearch
 
Advertisement

भारी बारिश मचा रही देश भर में तबाही, कई जगह Landslide, देखें कुदरत का क्रोध

भारी बारिश मचा रही देश भर में तबाही, कई जगह Landslide, देखें कुदरत का क्रोध

पहाड़ी इलाके में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड हुआ जहां बारिश के बाद पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने लगा और देखते ही देखते सड़क पर पत्थरों का ढेर जमा हो गया. गनीमत रही कि कोई भी शख्स इन बड़ी-बड़ी चट्टानों की चपेट में नहीं आया, वरना ये हादसा जानलेवा हो सकता था. लैंडस्लाइड के चलते ऐसी ही आफत पश्चिम बंगाल से सिक्किम जाने वाले हाइवे पर भी आई है. पत्थरों के बड़े बड़े ढेर हाइवे पर पड़े हैं. देखें कुदरत का क्रोध.

These days it is raining heavily in the hilly area, which is causing devastation. A landslide occurred in Chamoli, Uttarakhand, where a large part of the hill started cracking after the rain, and a pile of stones got accumulated on the road. A similar disaster occurred on the West Bengal - Sikkim highway. Huge piles of stones are lying on the highway. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement