scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD में भारत का दम, ज्ञानवापी पर आज कोर्ट में क्या होगा? देखें 9 बज गए

QUAD में भारत का दम, ज्ञानवापी पर आज कोर्ट में क्या होगा? देखें 9 बज गए

LAC पर उकसावे की रणनीति अपनाने वाले चीन ने देखा होगा कि कैसे क्वाड के देश अपने इरादे और मकसद को अटल और चट्टानी बना रहे हैं. टोक्यो में करीब 2 घंटे की क्वाड की बैठक चली है. सुबह 6 बजकर 55 मिनट से ही QUAD यानि द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग के सम्मेलन की शुरूआत हो गई. दुनिया के चार बड़े देशों के नेताओं ने क्वाड सम्मेलन में लंबी चर्चा की. मामला सामरिक सुरक्षा का है. आर्थिक हितों का है. विज्ञान-तकनीकी विकास का है. ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग का है. ज्ञानवापी परिसर को लेकर आज वाराणसी की जिला अदालत में अहम फैसला आने वाला है. फैसला मामले की प्रक्रिया को लेकर आएगा जिसमें साफ होगा कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं. देखें 9 बज गए.

The conference of the Quadrilateral Security Dialogue (QUAD) started at 6.55 am in the morning. The leaders of four big countries held long discussions at the Quad conference. Varanasi district court will give a verdict regarding the Gyanvapi complex. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement