दिल्ली में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकियों की बडी साजिश को नाकाम कर दिया है. सराय काले खां के पास जैश से जुडे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आतंकी दिल्ली में धमाका करने और दूसरी साजिश की प्लानिंग में लगे थे. बारामूला और कुपवाडा के रहने वाले आतंकियों से पुलिस को हथियार मिले हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है कि दिल्ली में ये और क्या साजिश रच रहे थे और राजधानी में इनके मददगार कौन कौन है. इनके ठिकाने कहां कहां हैं. देखें वीडियो.