घाटी में एक बार फिर बीजेपी के नेता आतंकियों के निशाने पर आ गए. कुलगाम में बीजेपी के युवा मोर्चा के महासचिव समेत नेताओं की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. सियासी लिहाज से ऐतिहासिक बदलावों से गुजर रही धरती की जन्नत की धरती एक बार फिर खून से लाल हुई. सुरक्षा बलों के आगे पस्त हो रहे आतंकियों ने निराशा में आपा खोते हुए खूनी खेल खेला. साउथ कश्मीर के काजीगुंड में आतंकियों ने इसी कार में सवार बीजेपी के तीन नेताओं पर सामने से गोलियां बरसा दी जब वो घर जा रहे थे. देखिए पूरी रिपोर्ट.