scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Hinsa: कानपुर में नमाज के बाद पत्थरबाजी, हिंसा मामले में 3 FIR, 1000 अज्ञात आरोपी

Kanpur Hinsa: कानपुर में नमाज के बाद पत्थरबाजी, हिंसा मामले में 3 FIR, 1000 अज्ञात आरोपी

कानपुर में नई सड़क इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीषण हिंसा भड़क गई. दो गुटों में भिड़ंत हो गई जिसके बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी निशाना बना लिया गया. यहां घंटों तक पथराव होता रहा, देर रात जाकर हालात कुछ संभले. वहीं, शनिवार की सुबह से नई सड़क और आसपास के रिहाइशी इलाके और बाजार छावनी में तब्दील हो चुके हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक ये है कि कानपुर में ये सब ऐसे वक्त में हुआ जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम तीनों एक साथ इसी शहर में थे. राष्ट्रपति आज भी सुबह 11 बजे तक यहीं हैं, जाहिर है पुलिस और प्रशासन की सांसे अटकी हुई हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

A clash broke out in the two groups in Uttar pradesh's Kanpur on Friday. A Muslim organization called to shut down shops at Kanpur's Parade Market over the alleged comments made by BJP leader Nupur Sharma about Prophet Mohammed in a televised debate. Stone pelting was done in Kanpur amid calls to shut shops over BJP leader's remark where two people got badly injured. Notably, amid such situation, President, Prime Minister, and CM Yogi are in city today. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement