scorecardresearch
 
Advertisement

UP: दारोगा को धमकी देते SP पार्षद का वीडियो वायरल, देखें 9 बज गए

UP: दारोगा को धमकी देते SP पार्षद का वीडियो वायरल, देखें 9 बज गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के पार्षद की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दारोगा को धमकी देते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए एसपी नेता को पुलिस ने पकड़ा था. इससे भड़के एसपी नेता ने धमकी दी कि तुम पोस्टर नोचोगे तो हम बिल्ला नोचेंगे. एक तरफ समाजवादी पार्टी सत्ता वापसी की जद्दोजहद में लगी है और दूसरी तरफ पार्टी नेता की ऐसी दबंगई. यकीनन संदेश सही नहीं है. इस बीच, यूपी की सत्ता में वापसी के लिए अखिलेश यादव इस बार जयंत चौधरी के साथ जोड़ी बनाते नजर आ रहे हैं. खबर है कि एसपी-आरएलडी गठबंधन का एलान कभी भी हो सकता है. देखें

A video of a Samajwadi Party leader is doing rounds on social media. In the viral video, SP leader is threatening a policeman.

Advertisement
Advertisement