scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 40 तस्वीरों वाले आरोपियों में से एक का सरेंडर

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 40 तस्वीरों वाले आरोपियों में से एक का सरेंडर

कानपुर हिंसा में एक दिन पहले ही कानपुर में हुई हिंसा को लेकर 40 तस्वीरें जारी कीं. उनमें से एक गिरफ्तार हो गया है. फिलहाल, 39 की तलाश जारी है. अब तक हिंसा मामले में 38 गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, 40 तस्वीरों वाले आरोपियों में से एक ने पुलिस स्टेशन में जा कर सरेंडर कर दिया है. 3 जून को इन आरोपियों ने पूरी ताकत से पत्थर फेंके थे, अब वो पूरी ताकत से पुलिस से बचकर भाग रहे हैं. शक्ति की मदहोशी में इन आरोपियों ने पत्थर फेंकते वक्त ये नहीं सोचा कि जब ये तूफान थमेगा तो क्या होगा. नई सड़क इलाके में 1000 से ज्यादा आरोपियों ने ना सिर्फ हिंदू बस्ती चंद्रेश्वर हाता में पत्थरबाजी की बल्कि माहौल शांत कराने आए पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर बरसाए थे. देखें ये एपिसोड.

In the Kanpur violence case, among 40 accused one has surrendered at the police station while the others are still absconding. Police is investigating the matter. The police has placed a poster of all the accused in public after which one of the accused who is juvenile surrendered in fear. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement