Karnataka Assembly Election: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करते बैन करने की बात कहीं और हंगामा शुरू हो गया. कर्नाटक से दिल्ली तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कल प्रदर्शन किया और आज भी बड़े प्रदर्शन का एलान किया गया है. इस बीच बीजेपी ने बजरंग दल पर बैन की बात को बजरंगबली के अपमान से जोड़कर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है.
Protest started when the Congress compared the Bajrang Dal to the PFI and banned it in its Karnataka election manifesto. Watch this video to know what's next?