सोमवार का दिन भगवान शिव का पावन दिन माना जाता है और इस मौके पर सबसे पहले पीएम मोदी कालभैरव मंदिर में मत्था टेकेंगे और फिर गंगा मार्ग से होते हुए खुद गंगा घाट से जलभर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. पीएम के ललिता घाट से आते ही 151 सदस्यों वाला डमरू दल लगातार डमरू का वादन करता दिखेगा. पीएम मोदी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण मंदिर चौक में करेंगे. 225 सालों के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को दोपहर 1.37 से 1.57 के बीच देश की जनता को समर्पित करने वाले है. मंत्रोच्चार, नृत्य मृदंग की गूंज, डमरु दल का लयबद्ध वादन, पिशाच और साधु के रुप में शिव बारात लोकार्पण महोत्सव का इंतजार कर रहा है.
Today is Monday and Monday is considered Lord Shiva's day. On this occasion, PM Modi will first visit and worship in the Kaal Bhairav temple and then inaugurate the Kashi Vishwanath corridor. The Vishwanath Dham has been renovated after 225 years. PM Modi will dedicate his dream project to the country today. Know what is the program today.