scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में टारगेट किलिंग से खौफ, घाटी में शुरू हुआ अल्पसंख्यकों का पलायन, देखें 9 बज गए

Kashmir में टारगेट किलिंग से खौफ, घाटी में शुरू हुआ अल्पसंख्यकों का पलायन, देखें 9 बज गए

कश्मीर में टारगेट किलिंग पर गैर कश्मीरियों में खौफ मचा है. लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद आज कश्मीर घाटी के लिए बेहद अहम दिन है. एक तरफ दिल्ली में हालात पर अहम बैठक होनी है तो दूसरी तरफ कश्मीर घाटी से अल्पसंख्यकों ने बड़े पैमाने पर पलायन का ऐलान कर दिया है. रात को ही कई कश्मीरी पंडित और सरकारी कर्मचारी जम्मू लौट आए. ये सिलसिला आज तेज होगा. घाटी से लगातार पलायन हो रहा है. आज बड़े पैमाने पर पलायन का ऐलान हुआ है. इस बीच आज दिल्ली में कश्मीर के मुद्दे पर गृहमंत्री अहम बैठक करेंगे, जिसमें एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे. विपक्षी पार्टियां सरकार को निशाने पर ले रही है. सवाल उठ रहे हैं कि सरकार माकूल सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं कर पा रही है. देखें 9 बज गए.

There is fear among non-Kashmiris about target killing in Kashmir. After several incidents of target killing, people have started leaving their homes and moving toward Jammu to save their lives. An important meeting is to be held on this situation in Delhi. Opposition parties are targeting the government.

Advertisement
Advertisement