कोलकाता के रेप और मर्डर मामले को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आज इस मामले को लेकर पश्चिम बंगा छात्र समाज बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है. प्रदर्शनकारी ममता का इस्तीफा मांग रहे हैं. आज होने वाले पश्चिम बंगाल छात्र समाज के प्रदर्शन को बीजेपी समर्थन दे रही है. देखें '9 बज गए'.