scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में कहर बनकर गिरी बिजली, अलग-अलग जिलों में कुल 41 की मौत

Uttar Pradesh में कहर बनकर गिरी बिजली, अलग-अलग जिलों में कुल 41 की मौत

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में कुल 41 लोगों की मौत हुई है. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई, कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5 मौतें हुई हैं. कौशांबी में 4, फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत हुई है. उन्नाव, हमीरपुर और सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत हुई. जबकि कानपुर नगर, प्रतापगढ़, हरदोई और मिर्जापुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है. इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है. देखें 9 बज गए.

41 people have died in different districts due to lightning in Uttar Pradesh. Maximum 14 people died in Prayagraj, 5 deaths in each Kanpur Dehat and Fatehpur. 4 people have died in Kaushambi, 3 in Firozabad, 2 in Unnao, Hamirpur, and Sonbhadra. 22 people have been scorched while more than 200 cattle have also died.

Advertisement
Advertisement