scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan New CM: क्या राजस्थान में भी एमपी की तरह सामने आएगा चौंकाने वाला नाम? कौन होगा नया सीएम

Rajasthan New CM: क्या राजस्थान में भी एमपी की तरह सामने आएगा चौंकाने वाला नाम? कौन होगा नया सीएम

क्या मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी कोई छुपा रुस्तम सामने आएगा और उन सारे दिग्गजों को पछाड़कर बन जाएगा राजस्थान का सीएम, जिस तरह मोहन यादव उन सारे नामों पर भारी पड़े, जो नाम दावेदारों के रूप में मीडिया में चल रहे थे. 3 नवंबर को राजस्थान का चुनावी नतीजा आया था. 8 दिन बीत चुके हैं और नवां दिन है.. नौ दिन में छह नाम चर्चा में हैं. वसुंधरा राजे. महंत बालकनाथ, दीया कुमारी के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री - गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और अश्विनी वैष्णव का नाम चर्चा में है.

Fifty-eight-year-old Mohan Yadav was named the new Chief Minister of Madhya Pradesh, ending days of suspense over who will assume the top post. Here's the sequence of events that led to the BJP's unexpected move. Now, everyone's eye is on Rajasthan. Who will be the new Chief Minister of this state? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement