महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद पहली सुबह कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी प्रयागराज आकर व्यवस्था का जायजा लेंगे. पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारी कुंभ में तैनात किए गए हैं. सीएम योगी ने कई जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर नए इंतजामों का निर्देश दिया है. साधु-संतों ने लोगों से अपील की है कि जहाँ भी जगह मिले वहीं स्नान कर लें. अब तक कुल साढ़े 27 मिलियन लोग स्नान कर चुके हैं. मेला क्षेत्र में वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं और कई जगह नो व्हीकल जोन बनाए गए हैं. दिल्ली और हरियाणा के बीच यमुना के पानी को लेकर सियासी घमासान जारी है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा पर जहरीले पानी की सप्लाई का आरोप लगाया था. जवाब में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीकर आरोपों को खारिज किया. केजरीवाल ने इसे ढोंग बताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. यमुना के पानी का मुद्दा अब कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.