scorecardresearch
 
Advertisement

शरद पवार Vs अजित पवार: शिवसेना की राह पर चली एनसीपी! आखिर विधायक किसका देंगे साथ?

शरद पवार Vs अजित पवार: शिवसेना की राह पर चली एनसीपी! आखिर विधायक किसका देंगे साथ?

क्या खतरे में अजित पवार की डिप्टी सीएम की कुर्सी? क्या अयोग्य ठहराए जा सकते हैं अजित पवार और उनके साथ कल शपथ लेने वाले एनसीपी के आठ विधायक. एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार गुट की तरफ देर रात विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई. इस चिट्ठी में शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 9 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement
Advertisement