scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में वसूली कांड के बाद धमकी कांड, महिला सांसद को दी गई तेजाब से जलाने की धमकी!

महाराष्ट्र में वसूली कांड के बाद धमकी कांड, महिला सांसद को दी गई तेजाब से जलाने की धमकी!

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम की गूंज दिल्ली की पोलिटिकल गलियारों तक भरपूर सुनाई पड़ रही है. संसद में मामला उठा लेकिन सियासत की सूरत में धमकी और चेतावनी जैसे शब्द दिखाई देने लगे. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद से धमकी का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया. अरविंद सावंत ने आरोपों को हवा में तो उड़ा दिया लेकिन आज भी हंगामे के आसार है तो उधर शरद पवार अनिल देशमुख के बचाव में लगे हैं. तमाम दस्तावेजों के साथ साथ खड़े है लेकिन बीजेपी का पूछना है कि 15 तारीख को मंत्रीजी कहां थे.

Advertisement
Advertisement