scorecardresearch
 
Advertisement

Parambir Singh की चिट्ठी पर मचा सियासी घमासान तो Saamana ने उठाए सवाल

Parambir Singh की चिट्ठी पर मचा सियासी घमासान तो Saamana ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर मचे सियासी संग्राम को लेकर सामना ने आज के संपादकीय में कुछ अहम सवाल उठाए गए हैं और बीजेपी पर साजिश के आरोप लगाए हैं. सामना ने पूछा है - सरकार को परेशानी में डालने के लिए कोई परमबीर सिंह का इस्तेमाल कर रहा था? जिस सचिन वाजे की वजह से ये तूफान खड़ा हुआ उसे इतने असीमित अधिकार किसने दिए? सामना ने लिखा है - अगर सचिन वाजे को उसी समय रोका गया होता तो मुंबई पुलिस कमिश्नर पद की प्रतिष्ठा बच गई होती. सामना ने देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली में मोदी शाह से मुलाकात पर लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जाकर मोदी-शाह से मिलते हैं और दो दिन में परमबीर सिंह ऐसा पत्र लिखकर खलबली मचाते हैं. उस पत्र का आधार लेकर विपक्ष जो हंगामा करता है, ये एक साजिश का ही हिस्सा नजर आता है. देखें महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर ये रिपोर्ट.

Ex-Commissioner of Mumbai Police, Param Bir Singh's explosive letter to Chief Minister of Maharashtra, accusing the State Home Minister of extortion has sparked political controversty in the state. Now, Saamana, mouthpiece of Shiv Sena has raised several questions on the BJP. Watch 9 baj gaye for more information.

Advertisement
Advertisement