Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी तमाशे का एक चैप्टर खत्म हो गया दूसरा आज खत्म होना है. गुवाहाटी के बाद गोवा में डेरा डालकर बैठे विधायक आज मुंबई लौटने वाले हैं. अब आगे स्पीकर का चुनाव और शिंदे सरकार का विश्वास मत है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने शिंदे को शिवसेना से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस बीच महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली बार हालिया घटनाक्रमों को लेकर खुलकर बात की है. आजतक पर देखिए सीएम शिंदे का पहला सुपर सॉलिड इंटरव्यू.
Maharashtra Political Crisis: A two-day special session of the Maharashtra legislature will be held from July 2 for the new government to prove their majority. Watch this video to know more.