scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में जारी हाईवोल्टेज सियासत, Shiv Sena-BJP ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

Maharashtra में जारी हाईवोल्टेज सियासत, Shiv Sena-BJP ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे जमानत पर रिहा हो गए हैं. राणे के खिलाफ कल दिनभर शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र में प्रदर्शन और हंगामा किया. दरअसल ठाकरे के खिलाफ बयान को लेकर राणे के खिलाफ कल महाराष्ट्र के तीन शहरों में चार एफआईआर दर्ज की गई थी. राणे से खफा शिव सैनिकों ने नासिक से लेकर मुंबई तक. सोलापुर से अकोला तक महाराष्ट्र के तमाम शहरों में राणे और बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी दफ्तर पर पत्थर फेंके गए. पुतले फूंके गए. आग लगाने की कोशिश की गई. बीजेपी दफ्तर में दीवारों पर कालिख पोती गई. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Union Minister and BJP leader Narayan Rane got bail for his statement against CM Thackeray. Four FIRs were registered against Rane in three cities of Maharashtra. Along with demonstrations organizes by Shiv Sena in several parts of Maharashtra. For more information watch this video.

Advertisement
Advertisement