महाराष्ट्र से गुजरात के समंदर में तूफान की लहरें तबाही का शोर कर रही हैं या कोहराम मचा कर आगे बढ चुकी हैं. गुजरात में उना के तट से देर रात तूफान टकराया और भरपूर टकराया. गुजरात के कई शहरों से तबाही- नुकसान और तेज बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब ये तूफान मध्य गुजरात की तरफ बढ रहा है और शहरी इलाकों में तेज हवा और बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन एलर्ट पर है. सूरत एयरपोर्ट फिलहाल बंद है और समंदर के मिजाज पर गहरी निगाह रखी जा रही है. उधर मुंबई में भी आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 9 बज गए.
Extremely severe cyclonic storm Tauktae weakened to a very severe cyclone on Tuesday, a day after making landfall in the Saurashtra region of Gujarat. Though, in the wake of cyclone, the administration is on alert. Watch the latest updates.