scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan मामले में सामने आ चुके हैं कई और नाम, जानें कौन हैं Drugs Case के नए आरोपी

Aryan Khan मामले में सामने आ चुके हैं कई और नाम, जानें कौन हैं Drugs Case के नए आरोपी

कहां हैं आर्यन खान? मुंबई ड्रग्स केस में एसआईटी जांच पर नजर रख रहे तमाम लोगों के मन में कल दिनभर यही सवाल घूमता रहा. दरअसल, दिल्ली से केस की जांच करने पहुंची एनसीबी की एसआईटी ने पूछताछ के लिए आर्यन को शनिवार को समन भेजा था लेकिन आर्यन कल नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि आर्यन खान की तबीयत ठीक नहीं है, इस वजह से वो एनसीबी दफ्तर नहीं आ सके. माना जा रहा है कि आज या कल में वो एनसीबी के दफ्तर आएंगे और अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे. इस केस के अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेट और अजित कुमार से कल एनसीबी दफ्तर में लंबी पूछताछ हुई. देखें 9 बज गए.

Every day a new name comes up in the Mumbai cruise drugs case. Nawab Malik brings a new name to the case almost every day by holding a press conference. Mohit Kamboj, Sunil Patil is a few new accused in the case. The case that started with Aryan Khan, has spread to several new and big names. Know who are these new accused of drugs case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement