scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में 3 दिन के खौफ के बाद खुले बाजार, देखें कैसा दिखा पहले दिन नजारा

Afghanistan में 3 दिन के खौफ के बाद खुले बाजार, देखें कैसा दिखा पहले दिन नजारा

अफगानिस्तान से लगातार तालिबान के आतंक की तस्वीरें आ रही हैं. देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर अफरातफरी, चीख पुकार, गोलियों की आवाज. इन सबके बीच कल काबुल में बाजार खुले तो तालिबान का खौफ साफ नजर आया. पेट का सवाल है, ज्यादा दिन तक खौफ के साय में घर नहीं बैठा जा सकता है, पेट पालना है तो काम पर आना ही होगा, इसी मजबूरी के चलते काबुल के बाजार खुल गए. बाजार में आम तौर पर जैसा नजारा दिखता है बिल्कुल वैसा ही दिखा. दुकानें पहले की तरह सजी हैं, राशन की दुकानें, जरूरी सामानों की दुकानें, सब कुछ खुली हुई है. देखें 9 बज गए.

Amidst chaos, screams, gunshots, and fear, the markets opened in Kabul yesterday. It is a question of livelihood, one cannot sit at home in fear for a long time, due to this compulsion, the markets of Kabul have opened. The markets looked like usual. Shops were decorated as before, ration and essential goods were open. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement