ऑनलाइन गेमिंग के जरिये धर्मांतरण के रैकेट रैकेट का खुलासा पिछले हफ्ते गाजियाबाद में हुई था. अब इसका मास्टरमाइंड महाराष्ट्र के रायगढ़ से गिरफ्तार हुआ है. यूपी और महाराष्ट्र पुलिस के साझा ऑपरेशन में शाहनवाज को अलीबाग के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. शाहनवाज के खिलाफ गाजियाबाद में 31 मई को एफआईआर दर्ज हुई थी. उसे जल्द पूछताछ के लिए गाजियाबाद लाया जा सकता है.
The racket of conversion through online gaming was revealed in Ghaziabad last week. Now its mastermind has been arrested from Raigad, Maharashtra. He can be brought to Ghaziabad for questioning soon.