scorecardresearch
 
Advertisement

Mission Kashmir: भारत-पाक सीमा से आतंकियों को ललकार! बॉर्डर की आखिरी पोस्ट पर पहुंचे Amit Shah

Mission Kashmir: भारत-पाक सीमा से आतंकियों को ललकार! बॉर्डर की आखिरी पोस्ट पर पहुंचे Amit Shah

ऐसे वक्त में जब भारत-पाकिस्तान सरहद पर तनाव तेज है तो जवानों का हौसला बढ़ाने गृह मंत्री अमित शाह खुद आरएस पुरा सेक्टर में बॉर्डर के आखिरी पोस्ट पर पहुंच गए. आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ की आखिरी चौकी पर पहुंचकर गृहमंत्री ने बीएसएफ की चौकी में अधिकारियों से बात की. दूरबीन के जरिए पाकिस्तान की चौकियों को देखा. दौरे में शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी साथ थे. पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच गृह मंत्री के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. शाह का बॉर्डर की आखिरी पोस्ट पर जाना पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी है. देखें वीडियो.

Home Minister Amit Shah is on mission Kashmir. On the second day of the power-packed visit, Shah reaches India-Pakistan international border and sent out a big message to neighbor and militants. Amid civilian killings in Jammu and Kashmir, Shah pointed out that there has been a decline in the number of killings in comparison to the previous governments. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement