प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं. वे जम्मू के सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे. साथ ही देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पंचायत के हजारों प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद होगा और देश की जिन भी पंचायतों ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया होगा, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. पीएम 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे.
PM Modi will lay the foundation stone for industrial development proposals worth Rs 38,082 crore. During this, PM will also lay the foundation stone of the 2 Hydro Power Project and along with it will also inaugurate the Jammu-Srinagar Tunnel. According to the information, Modi is going to have a special meeting with the investors who have come from Dubai.