scorecardresearch
 
Advertisement

Money Laundering Case: 17 घंटे की तलाशी-पूछताछ के बाद पात्रा चाॅल मामले में संजय राउत गिरफ्तार

Money Laundering Case: 17 घंटे की तलाशी-पूछताछ के बाद पात्रा चाॅल मामले में संजय राउत गिरफ्तार

पात्रा चॉल घोटाला मामला 2018 का है. दरअसल, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल डेवलप करने का टेंडर निकाला था. इसका काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को मिला. आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए ही ये जमीन 9 बिल्डरों को बेच दी. इससे कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. आरोप है कि घोटाले के मुख्य आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. इन रुपये से वर्षा राउत ने दादर में फ्लैट खरीदा. इस मुद्दे पर आज संसद भी गरमागरमी देखी जा सकती है. शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल लगाते हुए राज्य सभा में चर्चा की मांग की है.

Allegedly Guru Ashish Construction misled the Maharashtra Housing and Development Authority and sold land allotted to Patra chawl to 9 builders. So the company illegally earned more than 1000 crores. It is somehow connected to Varsha Raut, the wife of Sanjay Raut. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement