scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari को UP लाने की तैयारी, बांदा जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

Mukhtar Ansari को UP लाने की तैयारी, बांदा जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

बाहुबली मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है. बांदा से पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन PAC भी रोपड़ के लिए रवाना हुई है. पूरे मिशन को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है और टीम का रूट भी नहीं बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सुबह पंजाब के लिए टीम रवाना हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बांदा जेल को किले में तब्दील कर दिया गया है. इसके अलावा जेल में सुरक्षा ऑडिट भी किया गया. इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट डीजी कारागार आनंद कुमार को भेज दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A special police team left for Punjab on Monday to take custody of mafia don Mukhtar Ansari and bring him back from the Ropar jail to Uttar Pradesh's Banda jail. The security around the Banda jail has been tightened up. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement