रांची के एक मॉडल के सनसनीखेज आरोपों से झारखंड की सियासत में खलबली मच गई है. क्या झारखंड बन गया है लव जेहाद का अड्डा. मॉडल का कहना है कि रांची की एक मॉडलिंग ऐजेंसी के मालिक ने नाम बदलकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. पोल खुली तो आरोपी उस पर शादी के लिए धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगा. देखें ये वीडियो.
The model of Mumbai says that the owner of a modeling agency in Ranchi changed her name and trapped her in his love. When the truth came out, the accused started pressurizing her to convert her religion for marriage. Watch this video.