scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, अगले 2 दिन का अलर्ट जारी

Mumbai में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, अगले 2 दिन का अलर्ट जारी

मुंबई में एक दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी. सुबह से ही यहां रिमझिम बारिश हो रही है. सायन, बांद्रा, कुर्ला, चेम्बूर, कोलाबा, सांताक्रुज में बारिश हो रही है. बारिश के कारण गांधी मार्केट में हल्का जल-जमाव हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई और इसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोलाबा में 65.5 एमएम और सांताक्रुज में 50.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. देखें

Monsoon has arrived in Mumbai today. The weather department has predicted a cloudy sky with moderate rain and thundershowers in the city and suburbs and a possibility of heavy to very heavy rainfall at isolated places. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement