scorecardresearch
 
Advertisement

Mahant Narendra Giri को क्यों करनी पड़ी आत्महत्या, क्या है हाई प्रोफाइल संत की मौत मिस्ट्री?

Mahant Narendra Giri को क्यों करनी पड़ी आत्महत्या, क्या है हाई प्रोफाइल संत की मौत मिस्ट्री?

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत एक सुसाइड है या मर्डर? इस सवाल का जवाब ढूंडने के लिए पुलिस जुटी हुई है. महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध मौत केस में आजतक के हाथ एफआईआर की कॉपी लगी है. एफआईआर में कल की पूरी घटना का जिक्र है और आनंद गिरि के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एफआईआर में कल के पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र है. एफआईआर के मुताबिक दिन के साढ़े बारह बजे हमेशा महंत नरेंद्र गिरी प्रयागराज के बाघंबरी मठ में हमेशा की तरह लंच लेकर सोने चले गए थे. तीन बजे वो चाय के लिए आते थे लेकिन कल नहीं आए. शिष्यों ने पांच बजे तक इंतजार किया और फिर फोन किया. जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो धक्का देकर दरवाजा खोला गया जहां वो पंखे से रस्सियों के सहारे लटके मिले. देखिए ये रिपोर्ट.

Suspicious death of President of Akhara Parishad Mahant Narendra Giri, is it a suicide or a murder? The police are investigating the case to find out the truth. AajTak has got access to the copy of the FIR related to the Mahant Narendra Giri death case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement