scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu के इस्तीफे से संकट में Punjab Government, राज्य में तीन गुटों में बटी पार्टी!

Sidhu के इस्तीफे से संकट में Punjab Government, राज्य में तीन गुटों में बटी पार्टी!

कल नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने में जुटी है. कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और अमरिदंर सिंह राजा सिद्धू को मनाने उनके पटियाला वाले घर पर मौजूद हैं. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और हरीश चौधरी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है. इस बीच सुबह साढ़े दस बजे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब सरकार और कांग्रेस के भीतर अब तक चार इस्तीफे हुए हैं. देखिए ये एपिसोड.

After Navjot Singh Sidhu's resignation, clouds of crisis have started looming over the Congress government as well. According to sources, the Punjab Congress has been divided into three camps. On the other hand, Congress is trying to persuade Sidhu. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement