scorecardresearch
 
Advertisement

मां के महागौरी स्वरूप के पूजन के लिए महानवमी पर पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

मां के महागौरी स्वरूप के पूजन के लिए महानवमी पर पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है. मां दूर्गी की पूजा के लिए पंडालों में भक्तों की भीड़ है. सुबह से ही भक्त मंदिर-पंडालों के बाहर लाइन लगा खड़े हैं. चारों ओर अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड जगत के सितारे भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उमियाधाम से नवरात्र और दिवाली पर महाआरती पर महाआरती की अलौकिक तस्वीरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार दो साल बाद ये मौका आया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाअष्टमी के मौके पर गोरखपुर के प्रसिद्ध कालीबारी मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर आरती की और चुनरी भी चढ़ाई. देखें वीडियो.

Navratri is being celebrated with great zeal throughout the country. Devotees queue up in lines outside temples-pandals to offer prayers to Maa Durga. Uncanny visuals have seen as the fragrance of spirituality lits up. People are advised to follow Covid-19 protocols to avoid the spread of infection of the virus. Security has been tightened in New Delhi and Kolkata. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement