रिया की ड्रग्स कंपनी पर एनसीबी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सुशांत केस में NCB लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है. इसके साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया के भाई शोविक का नाम लिया था.