नेपाल विमान हादसे का आखिरी वीडियो सामने आया है. हालांकि इसकी सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दावा किया जा रहा है कि येति एयरलाइन्स का विमान जब पोखरा में लैंडिंग करने वाला था तभी विमान पर यूपी के गाजीपुर जिले के सोनू जायसवाल ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी थी. फेसबुक लाइव के दौरान विमान तेज गड़गड़ाहट के साथ जमीन पर आ गिरा.
A horrifying plane crash took place in Nepal's Pokhara on Sunday. There were 72 people in the plane including 68 passengers and 4 crew members. As per sources, bodies of 69 people have been recovered in the plane crash. 4 youths of Ghazipur have also died in the plane crash.