सुशांत केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े नाम सामने आ रह हैं. आज रिया की दो राज़दार से पूछताछ होनी है. NCB आज सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया शाह से पूछताछ करेगी. दोनों का नाम रिया की चैट में आया था. जिसे लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्म हाउस मैनेजर ने आजतक के खूफिया कैमरे में कई बड़े खुलासे किए. मैनेजर ने सारा अली खान के भी पार्टी में आने की बात कबूली है. आज रिया और शोविक भी जमानत के लिए हाईकोर्ट जा सकते हैं. देखें वीडियो.