अमेरिका प्रतिबंध पर प्रतिबंध लगा रहा है. अमेरिका के मित्र देश भी रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने में लगे हैं लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन हैं कि उन पर इसका कोई असर नजर ही नहीं आता. अमेरिकी प्रतिबंधों से लड़ने के लिए पुतिन आज से एक बड़ा फैसला लागू कर रहे हैं कि रूस से गैस लेना है तो रूसी बैंक में रूबल का खाता खोलो और उसी से भुगतान करो. दुनिया में तेल और गैस के निर्यात में बड़ा हिस्सा रूस का है. लिहाजा रूबल में सौदा कर पुतिन आर्थिक प्रतिबंधों के झटकों को कम करना चाहते हैं क्योंकि जो देश रूस पर निर्भर हैं वो अमेरिका या किसी और देश के कहने पर ज्यादा दिन रूस से तेल, गैस सौदे का बहिष्कार नहीं कर सकते. देखें 9 बज गए.
America is imposing sanctions on Russia. Russian President Putin doesn't seem to be affected by it. To fight US sanctions, Putin has announced that from today that if any country wants to buy gas from Russia, then they should open a ruble account in a Russian bank and pay from it. Watch 9 Baj Gye.