कल चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार लालू जिंदाबाद के नारे पर बुरी तरह तिलमिला दें. उन्होंने भाषण रोकर नारेबाजी कर रहे हैं लोगों से कहा कि वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन यहां हल्ला मत करो. यही नहीं, नीतीश ने रैली में ऐश्वर्या की मौजूदगी में बिना नाम लिए तेज प्रताप यादव पर भी हमला किया था. देखें 9 बज गए.