PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलसुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए. पीएम के दो दिनों के दौरे का मुख्य मकसद तो क्वाड शिखर सम्मेलन है, लेकिन पीएम यहां द्विपक्षीय बैठकें, कारोबारियों के साथ चर्चा और भारतीयों के साथ मुलाकात भी करेंगे. जापान में भी मोदी के नाम धमक सुनाई दे रही है. टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचे थे, इनमें बच्चे भी शामिल थे. पीएम ने बच्चों से मुलाकात की, तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi, who is in Japan to attend the Quad summit, interacted with the Indian diaspora and Japanese citizens, including kids. Watch this video to know more about India Japan relations and more.