scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: आतंकवाद के बहाने वार, 'आतंकी कनेक्शन' पर पीएम मोदी का प्रहार!

UP Election: आतंकवाद के बहाने वार, 'आतंकी कनेक्शन' पर पीएम मोदी का प्रहार!

UP Election: यूपी के चुनाव प्रचार में अब तक दंगाई और अपराधी की बात हो रही थी. अब इसमें आतंकवाद के मुद्दे की एंट्री हो गई है. बीजेपी ने अहमदाबाद आतंकी हमले का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया है. समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल के जरिये पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. पीएम के हमले को अखिलेश ने पूरे देश का अपमान बताया है. तीसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में विशेष अदालत ने 49 दोषियों के लिए सजा का ऐलान किया था. उसी फैसले के बहाने बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर चौतरफा हमला तेज दिया है. देखें ये एपिसोड.

UP Election 2022: Days after a special court convicted 49 people in connection with the Ahmedabad serial blasts, Prime Minister Narendra Modi targeted SP. The BJP has linked the Ahmedabad Blast attack with the Samajwadi Party. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement