मुंबई में एक बार फिर हनुमान चालीसा को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. निर्दलीय विधायक नवनीत राणा और उनके विधायक पति उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमाना चालीसा का पाठ करने पर अडे़ हैं. उधर महाराष्ट्र पुलिस से लेकर शिवसेना ने ऐसा नहीं करने देने की ठान ली है. मातोश्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के जवानों के साथ शिवसैनिक भी यहां डटे हैं. उधर नवनीत राणा को केंद्र सरकार ने खास सुरक्षा कवर दिया है. देखें
Shiv Sena workers protested outside the residence of Amravati MP Navneet Rana in Mumbai and broke barricades amid the row over Hanuman Chalisa. The Sena workers also threatened the Ranas with dire consequences if they chanted Hanuman Chalisa outside 'Matoshree', the private residence of Maharashtra CM Uddhav Thackeray.