Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में लगता है खेल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे खेमे ने मैजिक फिगर 37 तक पहुंचने का दावा किया है. शिवसेना विधायक दीपक केसरकर भी शिंदे कैंप से जुड़ने वाले हैं. आज सुबह-सुबह शिवसेना के दो विधायक मंगेश कुडालकर और सदा सर्वांकर गुवाहाटी होटल पहुंचे हैं. अगर शिंदे खेमे के साथ शिवसेना के 37 विधायक हो जाते हैं तो आंकड़ा दो तिहाई हो जाएगा और फिर शिंदे कैंप पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा. शिंदे कैंप पहले से बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर अड़ा है. देखें वीडियो.
Eknath Shinde camp has touched the magical figure of 37. Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar is also going to join Shinde soon. Watch this video to know more on political crisis in Maharashtra.